हापुड़, जुलाई 15 -- रविवार देर रात आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने खादर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित कर दिया। आंधी के दौरान भगवंतपुर रोड पर एक बड़ा पेड़ सडक़ पर गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इससे क्षेत्र के गांवों रामपुर न्यामतपुर, मुकीमपुर, मिश्रीपुर सहित आसपास के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। वहीं, कई स्थानों पर बारिश और तेज हवाओं के कारण गन्ने की फसल भी गिर गई, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। भगवंतपुर निवासी नितिन शर्मा ने बताया कि रविवा रात लगभग 11 बजे के आसपास तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बिजली गुल हो गई। उसी दौरान जोरदार आवाज के साथ भगवंतपुर रोड पर सडक़ किनारे लगा पुराना पेड़ उखडकऱ गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस समय सडक़ से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन...