बलरामपुर, मई 22 -- बलरामपुर।जिले के आधे से अधिक इलाके में बुधवार रात आई तेज आंधी में कई पेड़ धाराशायी हो गए। वहीं लगभग आधा दर्जन बिजली के पोल टूटकर गिरने से लगभग 150 गांवों की बिजली रातभर गुल रही। वहीं लगभग 50 गांवों में बिजली आपूर्ति 14 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में करीब आधे घंटे तक तेज आंधी चलने से आम की बागबानी को नुकसान पहुंचा है। सब्जी की फसल भी थोड़ी-बहुत नुकसान हुई है। लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से गन्ना फसल को फायदा पहुंचा है। हॉलाकि क्षेत्र में कहीं भी आसमानी बिजली गिरने व किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। बुधवार रात करीब ढाई बजे गैसड़ी, पचपेड़वा, हर्रैया सतघरवा, जरवा व ललिया क्षेत्र में जोर की आंधी आयी। लगभग आधे घंटे तक तेज हवाएं चलती रहीं। हवा के साथ-साथ बारिश भी शुरू हो गई। तराई...