गोपालगंज, जून 1 -- शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद से ही उपभोक्ता रहे परेशान रात भर अंधेरे में डूबे रहे कई गांव, पानी के लिए मचा हाहाकार थावे। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आई तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी, जो करीब 24 घंटे बाद रविवार दोपहर बहाल की जा सकी। जैसे ही बिजली आपूर्ति सुचारु हुई, उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे आई तेज आंधी में गोपालगंज ग्रिड से थावे आने वाली 33 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इसके अलावा तीन लोहे के बिजली पोल उखड़कर गिर पड़े और कई जगहों पर तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पूरे प्रखंड में अफरा-तफरी मच गई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। देर रात तक चला मरम्मत का कार्य बिजली कंपनी की टीम देर रात तक मरम्मत कार्य में जुटी रही। रव...