एटा, अप्रैल 10 -- एटा। गुरुवार सुबह आई तेज आंधी के कारण जिलेभर में 52 से अधिक 11 एवं एलटी बिजली लाइनों के पोल टूट गए। जिससे संबंधित क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली बाधित रही। दिनभर लोग बिजली संबंधी समस्याओं से जूझते हुए बिजली अधिकारियों को फोन कर बिजली न आने की सूचना देते रहे। गुरुवार को विद्युत वितरण ग्रामीण खंड द्वितीय ओपी पाल ने बताया कि सुबह आई तेज आंधी के कारण जलेसर, बागवाला, मिरहची और मारहरा क्षेत्र में 11 केवी एवं एलटी लाइनों के कुल 50 बिजली पोल टूट गए हैं। जिससे संबंधित क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव एवं मोहल्लों की बिजली बाधित हो गई। टूटे हुए सभी पोलों को दुरुस्त कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के बिजलीघर जेईयों एवं टीमों को क्षेत्र की पेट्रोलिंग में लगाने के साथ टूटे पोल के स्थान पर नए पोल लगाने की कार्यवायी शुरू करा ...