बलरामपुर, मई 12 -- मौसम की मार 18 घंटे बाद भी लगभग 100 गांवों में बहाल नहीं हो सकी बिजली आपूर्ति नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश, गन्ना व सब्जी किसानों के खिले चेहरे बलरामपुर, संवाददाता। जिले के आधे से अधिक इलाके में रविवार रात आई तेज आंधी में कई पेड़ धाराशायी हो गए। बिजली के पोल भी टूटकर गिरे हैं, जिससे लगभग 350 गांवों की बिजली रातभर गुल रही। दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने में सफलता मिली है। वहीं लगभग 100 गांवों में बिजली आपूर्ति 18 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सकी है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में एक घंटे तक मूसलाधार बारिश भी हुई है। किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। रात करीब नौ बजे गैसड़ी, पचपेड़वा, हर्रैया सतघरवा, जरवा व ललिया क्षेत्र में जोर की आंधी आयी। लगभग एक घंटे तक तेज हवाएं चलती रहीं। हवा के...