देवघर, मई 21 -- चितरा,प्रतिनिधि। मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और कोलियरी क्षेत्र समेत चितरा में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। एक ओर जहां लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर इस तूफानी मौसम ने भारी नुकसान भी पहुंचाया। तेज आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए, तो कहीं भारी डालियां टूटकर धराशायी हो गईं। तिवारी टोला में मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा के आवास के सामने खड़ी एक मारुति कार पर पेड़ की भारी डाली गिर गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चितरा के यज्ञ मैदान स्थित एक विशाल आम का पेड़ तेज हवाओं के झोंकों में जड़ से उखड़कर गिर गया। आंधी से केवल पेड़ ही नहीं, बल्कि बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई। कोलियरी क्षेत्र में कई जगह बिजली के खंभे और तार टूटकर गिर गए, जिससे पूरे चितरा मे...