मैनपुरी, जुलाई 19 -- नवीगंज। खराब मौसम के बाद गुरुवार रात 2 बजे चली तेज हवाओं के चलते जोत उपकेंद्र के ग्राम मधुपुरी के समीप चार बिजली पोल टूट कर गिर गए जिससे बिजली बाधित हो गईं। पोल व तार टूटने से क्षेत्र के 17 गावों की सप्लाई बंद हो गई। समाचार लिखे जाने तक कर्मचारियों द्वारा पोल लगाने का प्रयास किया जा रहा था। क्षेत्र के जोत उपकेंद्र से नवीगंज व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई दी जाती है। गुरुवार देर रात अचानक तेज आंधी व बरसात के चलते ग्राम मधुपुरी के समीप बिजली लाइनों पर पेड़ टूटकर गिर गए जिससे चार पोल टूट गए। पोल टूटने के चलते क्षेत्र के 17 गावों को बिजली गुल हो गई। रात से ही कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग कर फॉल्ट का पता लगाकर टूटी लाइनों को जोड़ने व पोलों को लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। समाचार लिखे जाने तक नवीगंज, श्यामपुर, भटपु...