देवघर, मई 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। शनिवार अपराह्न बेला में आए तेज आंधी व बारिश से देवघर नगर निगम क्षेत्र अवस्थित वार्ड संख्या एक के संथाली मोहल्ले में मां मनसा मंदिर का गुंबज धाराशाही हो गया। हालांकि इस घटना से किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई है। इस बात की जानकारी देते हुए मां मनास मंदिर संथाली के पुजारी सतन रमानी ने बताया कि मां मनसा मंदिर का निर्माण वर्ष 1975 में कराया गया था। लेकिन विगत 4-5 सालों से मंदिर का छत और गुंबज डैमेज हो गया था। कहा कि शनिवार को आए तेज आंधी व बारिश से मंदिर का गुंबज गिर ढह कर गिर गया। कहा कि मां मनसा मंदिर का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बारिश के दिनों में पानी टपकते रहता है। अगले तीन दिनों तक जिले में बारिश होने का पूर्वानुमान: कृषि विज्ञान केन्द्र सुजानी देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ...