कन्नौज, मई 23 -- तिर्वा क्षेत्र में पूरी रात गुल रही बिजली, गुरूवार को हो सकी ठीक उमर्दा, इंदरगढ़ में गुरूवार की देर शाम तक नहीं शुरू हो सकी विद्युत आपूर्ति तिर्वा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में बुधवार की देर रात आई तेज आंधी व बारिश से कई बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिस बजह से पूरी रात बिजली नहीं आई। इसके अलावा उमर्दा व इंदरगढ़ में कई स्थानों पर दुकानों में लगे टीन सेड उड़ गए। कई वृक्ष भी धरासायी हो गए। रात 11 बजे के करीब आई तेज आंधी व बारिश से तिर्वा, इंदरगढ़, उमर्दा सहित तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली के पोल उखड़ कर गिर गए। तिर्वा कस्बे में विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे रात 11 बजे गई बिजली सुबह आठ बजे के करीब आ सकी। कई मोहल्लो में गुरूवार को पूरे दिन बिजली नहीं रही। विभागीय कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक कराते रहे। एस...