दुमका, अप्रैल 12 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के दलाही पंचायत अंतर्गत आगोयजुड़ी गांव में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने एक गरीब विधवा की घर उजड़ गया है। कच्चे मकान में लगे करकट तेज हवा के कारण उड़ गए है। इस कारण घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में विधवा सिमोती रानी अपने दो बच्चों के साथ बाल-बाल बच गयी। सिमोती रानी ने बताया कि हादसे के समय वह अपने 10 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी के साथ घर में सो रही थी। अचानक आई तेज आंधी ने छत को उड़ा दिया और उसके साथ बांस के ढांचे नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन भयावह स्थिति के कारण तीनों को घर खाली कर पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। उनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है और न ही राशन कार्ड व...