अररिया, मई 18 -- कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ व बिजली के तार गिरे विद्युत सेवा पर पड़ा खासा असर, चार घंटे रही आपूर्ति ठप फारबिसगंज,एक संवाददाता। शुक्रवार की देर संध्या तेज आंधी व बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है,वहीं इस तेज आंधी से विद्युत सेवा पर खासा असर पड़ा है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं दो तो कहीं चार घंटे तक विद्युत सेवा बाधित रही। इधर बारिश होने से शहरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे नप प्रशासन की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। हालांकि बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। वहीं बीती रात तेज आंधी आने से कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ बिजली तारों पर गिरने से बिजली आपूर्ति सेवा अवरूद्ध हो गई। हालांकि फारबिसगंज शहरी क्षेत्र के विद्युत विभाग के कनी...