बगहा, अक्टूबर 5 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर क्षेत्र में आए आंधी व पानी में भेड़िहारी निवासी पारस पटेल के एस्बेस्टस के बने गोशाला पर पेड़ के गिर जाने से गोशाला पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश व तेज आंधी के कारण मवेशियों के रहने वाले घर के बगल में स्थित एक विशालकाय पेड़ मिट्टी में नमी होने के कारण गिर गई। जिससे उसकी मोटी डाली मवेशियों के घर पर गिर गई। संयोग वश उस वक्त घर के लोग नहीं घटनास्थल पर नहीं थे। अन्यथा बड़ी घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। पशुपालक पारस पटेल द्वारा मुआवजे से संबंधित विभाग को आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...