आगरा, अप्रैल 13 -- जनपद में शुक्रवार की देरशाम आई तेज आंधी व बारिश में दर्जनों पेड़ व विद्युत पोल उखड़कर गिर गए। आंधी के दौरान दरियावगंज में ईंट भट्ठे पर चौकीदारी कर रहे अधेड़ के ऊपर पाकड़ का पेड़ गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल को भी आंधी व बारिश से नुकसान हुआ है। पटियाली के गांव औरंगाबाद के मजरा नगला मानसिंह का निवासी 55 वर्षीय गंगादीन दरियागंज स्थित ईंट भट्ठे पर चौकीदारी करता था। शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी के समय वह ईंट भट्ठे पर पाकड़ के पेड़ के नीचे लेटा था। तेज आंधी से पेड़ उखड़कर उसके ऊपर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से गंगादीन की मौत हो गई। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम चौकीदार की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंगादीन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजस्व टीम ने भी द...