कन्नौज, जुलाई 19 -- गुरसहायगंज ,संवाददाता। तेज आंधी ने गुरूवार देर रात इलाके के मझपुरवा में एक बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। देर रात करीब ढाई बजे आंधी के चलते एक पुराना नीम का पेड़ अचानक उखड़कर अफगन खान के मकान पर गिर पड़ा। हादसे में अफगन की पत्नी मुनीसा बेगम घायल हो गईं, जबकि आंगन में सो रहे अन्य परिजन बाल-बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद जब अफगन ने पड़ोसी फिरोज से पेड़ हटाने में मदद मांगी, तो विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि फिरोज और उसके परिजनों ने उल्टा झगड़ा शुरू कर दिया और पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। इसपर अफगन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही मझपुरवा चौकी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल श्याम नारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूर लगवाकर मकान से पेड़ हटवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...