शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था पटरी पर लौट नहीं पाई कि आंधी में फिर से जिले के इलाको में बिजली सप्लाई डिस्टर्ब हो गई। इसके चलते हजारों लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह तड़के करीब चार बजे तेज आंधी में जिले के खुटार से लेकर जलालाबाद तथा कटरा तक करीब तीन घंटे सवा चार लाख उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। तेज आंधी से जिले के सभी 43 विद्युत उपकेंद्रों की लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इस दौरान कई विद्युत उपकेंद्रों में 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन रहने से पूरे विद्युत उपकेंद्र बंद रहे। शहर से लेकर गांव तक की बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह बिजली न होने से लोगों को पानी नहीं मिल सका। जिस कारण नगर में लोगों ने पानी की बोतल खरी...