फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- कमालगंज, संवाददाता। श्रंगीरामपुर में तेज आंधी के कहर ने एक गंगा पुत्र की जान ले ली। गंगाघाट पर लेटे गंगा पुत्र पर तेज आंधी में तख्त पलट गया और जिसमें दबने से उनकी सांसे थम गयीं। इस घटना से परिजनों में रो रोकर बुरा हाल है। श्रंगीरामपुर के मनोज कुमार मिश्रा गंगाघाट पर पूजा पाठ कराने का काम करते हैं। गांव के ही निकट निकली गंगा किनारे घाट पर मनोज तख्त पर लेटे थे। शुक्रवार की रात करीब 10:15 बजे भयंकर आंधी आने से उनका तख्त पलट गया जिससे वह तख्त के नीचे दब गये। तेज हवाओं से लकड़ी का लट्ठा भी उनके ऊपर गिर गया जिससे उनके शरीर में कई जगह चोटें आयीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गंगाघाट पर इस घटना से हड़कंप मच गया। घाट पर मौजूद अन्य गंगा पुत्रों ने परिजनों को सूचित किया। दरअसल गंगा पुत्र पूर्णिमा स्नान को देखते हुये रा...