लखीमपुरखीरी, मई 25 -- बम्हनपुर में निघासन-पलिया स्टेट हाईवे पर गिरे विधायक निधि से बने स्मृति द्वार से शुक्रवार रात बारात की एक कार टकरा गई। यह स्मृति द्वारा बुधवार सुबह आई तेज आंधी से सड़क पर गिर गया था। महकमे की लापरवाही की वजह से हुए हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। इसमें दूल्हे के सिर में चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह आई तेज आंधी में रामाधीन इंटर कालेज के पास निघासन-पलिया स्टेट हाईवे पर विधायक निधि से बनाया गया स्मृति द्वार गिर गया था। इसे शुक्रवार तक हटाया नहीं जा सका था। लोगों ने इसे थोड़ा किनारे खिसकाकर निकलने भर की जगह बना ली थी। शुक्रवार रात निघासन कोतवाली के कोनहापुरवा गांव से दुल्हन समेत मैलानी के महोलिया गांव वापस लौट रही बारात की कार गिरे हुए स्मृति द्वार से टकरा गई। इससे कार में सवार दूल्हा दिलीप कुमा...