एटा, अप्रैल 12 -- गांव कीलरमऊ में तेज आंधी में मुर्गा फार्म की दीवार गिर पड़ी। मलबे में दबकर पिता की मौत हो गई, बेटी घायल हो गई। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। दूसरी तरफ छत, छज्जा गिरने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना बागवाला के गांव कीलरमऊ निवासी जुगेंद्र सिंह (42) पुत्र रामदास बेटी ईसा के साथ गांव से कुछ दूर बने मुर्गी फार्म के अंदर सो रहे थे। शुक्रवार रात को अचानक तेज आंधी में मुर्गी फार्म की दीवार टूट गई। चारों तर की दीवार गिरने से पिता-पुत्री दब गए। चीख की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाया और मलबा हटाकर जुगेंद्र सिंह, बेटी ईसा को बाहर निकाला और गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। चिकित्सक ने जुगेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर अखिलेश दीक्षित ...