चतरा, जून 4 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज में मंगलवार की रात आई तेज आंधी और पानी में एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है । वही प्रखण्ड क्षेत्र के सरहचिया गांव में स्थित तूफान ने ढहाया कहर में एक मुर्गी फार्म पूरी तरह उजड़ गया।जानकारी के अनुसार उक्त मुर्गी फार्म सुरेंद्र यादव का है, जो हंटरगंज थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र है। उक्त मुर्गी फार्म लगभग दो कट्ठा जमीन मे लगाया गया था, जिसके उजड़ जाने से लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हो गया। इस संबंध में पीड़ित सुरेंद्र यादव तथा स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधी बेचन यादव ने बताया कि मुर्गी फार्म उजड़ जाने से अंदेशा लगभग 3 लाख रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हो गया, जिसकी भरपाई कर पाना किसान के बूते की बात नही है। जिप सदस्य प्रतिनिधी बेचन पासवान ने इस संबंध में प...