सीवान, मई 7 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की शाम में आई आंधी और बारिश से जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं इस आंधी ने किसानों की कमर तोड़कर रख दिया है। इसमें सबसे भारी क्षति आम व लीची वाले किसानों को हुई है। सोमवार को दिन में मौसम कुछ गर्म रहा। लेकिन शाम सात बजे के आसपास अचानक मौसम का रुख बदला और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में तेज हवाओं ने आंधी का रुप अख्तियार कर लिया। कुछ देर धूल भरी आंधी चलने के बाद हल्की-हल्की ओलावृष्टि और फिर मुसलाधार बारिश शुरू हो गई। लगभग आधा-पौन घंटा तक आंधी व बारिश के बाद आंधी थमी। लेकिन इसके बाद भी काफी देर तक चमक व गरज के साथ बारिश होती रही। इस आंधी और बारिश से जहां तिलक व विवाह समारोह वाले परिवारों में भारी नुक़सान का सामना करना पड़ा है। वहीं इस समारोहों में साज-सज्जा का काम करने वाले ...