दुमका, मई 23 -- शिकारीपाड़ा। दुमका-रामपुरहाट मार्ग में बुधवार देर शाम हुई तेज आंधी बारिश से पेड़ वाहनों पर गिरने से 12 घंटे सड़क जाम हो गई। बुधवार की शाम दुमका रामपुरहाट मार्ग में राहगीर एवं वाहन चालकों के लिए बेहद कष्टदायक रहा। अचानक जोरों से शुरू हुई आंधी बारिश से सड़क किनारे स्थित विशालकाय पेड़ की डाल दो हाइवा सहित दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों पर गिर गई। यही नहीं वाहनों के अलावे सड़कों पर भी विशालकाय पेड़ गिर जाने से वाहनों का गुजरना पूरी तरह ठप हो गया। करीब 40 से अधिक जगहों पर पेड़ गिरे हुए रहने के कारण रामपुरहाट से शिकारीपाड़ा तक करीब 20 किलोमीटर तक भारी संख्या में मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई। यहां तक छोटी वाहनों का सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया। कई वाहन काफी मशक्कत से इधर-उधर कर दूसरे तीसरे रास्ते से अपने गंतव्य को प्रस्थान किय...