पीलीभीत, मई 30 -- भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह तेज आंधी के साथ हुई बरसात से कई जगह पेड़ और दीवारें गिर गईं। बीसलपुर में बरेली रोड पर आंधी आने के बाद गिरी पेड़ों की टहनियों व डाल से वाहनों का जाम लग गया। शहर में बूंदाबांदी के बाद पूर्वान्ह में 11 बजे के बाद तेज धूप ने लोगों के होश उड़ा दिए। बिलसंडा के टेढ़ा श्रीराम गांव में दीवार गिरने से दो बकरीं दब कर मर गईं। हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना किया है। तेज आंधी के बाद बीसलपुर डिवीजन के बिलसंडा, दियोरिया, ईंटगांव समेत पूरे तहसील में बिजली गुल हो गई। दोपहर तक ध्वस्त बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हो सकी। आंधी में टेढ़ाश्रीराम में रामसनेही की पक्की दीवार गिर गई। मलबे में दो बकरी दब गई। जब तक उनको निकाला तब तक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी डॉ जगदेव सिंह ने दोनों बकरियों का पोस्टमॉर्टम करान...