रामपुर, अप्रैल 20 -- शुक्रवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने नगर और आसपास के कई गांवों की बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया। नगर की विद्युत आपूर्ति शाहबाद स्थित बिजलीघर से होती है। रात करीब 10:30 बजे तेज हवा और बारिश के कारण हाई वोल्टेज लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे नगर सहित दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया। पूरी रात लोग बिजली के बिना परेशान रहे। शनिवार सुबह विद्युत विभाग की टीम फॉल्ट सुधारने में जुट गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर तक बिजली सप्लाई बहाल की जा सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...