रामपुर, अक्टूबर 7 -- स्वार,संवाददाता। दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते-होते तेज हवा और मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। अचानक आई आंधी बारिश ने न सिर्फ क्षेत्रवासियों को परेशानी में डाल दिया है। बल्कि किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी। तेज हवा के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई, जिससे नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की सप्लाई ठप हो गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर गिर गईं, और पानी भरने से किसानो द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इसके साथ ही बारिश और तेज हवा के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हुए। कुछ जगहों पर बिजली की तारें भी टूटकर गिर गईं। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करन...