हिन्दुस्तान टीम, मई 22 -- यूपी के कानपुर में बुधवार की आधी रात को तेज आंधी और चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश से चौबेपुर में एक दो मंजिला मकान गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग दब गए। हालांकि पांच लोगों को निकाल लिया। वहीं, समूचे शहर में ब्लैक आउट हो गया। जहां देर रात घर लौट रहे लोगों के वाहन जहां के तहां ठहर गए वहीं कई इलाकों में जलभराव की स्थिति आ गई। उत्तर में सिविल लाइंस समेत नवाबगंज, तिलक नगर, स्वरूप नगर, जीटी रोड और आचार्य नगर में आधा दर्जन पेड़ गिर गए वहीं दक्षिण से लेकर कैंट तक के इलाकों में भी स्थिति गंभीर हो गई। रात एक बजे तक आठ पेड़ और चार दीवारों के गिरने की सूचना आई। जर्जर मकानों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित जगह पर रहने के लिए निकल गए। वहीं पांच विद्युत पोल भी झुकने और गि...