कोडरमा, मई 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा में रविवार की दोपहर हुई तेज आंधी बारिश में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए व कई बिजली पोल व तार टूट गये। बिजली तार के टूटने से झुमरी तिलैया शहर व कोडरमा में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। झुमरी तिलैया-कोडरमा रांची-पटना मुख्य मार्ग में सड़क किनारे कई पेड़ 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में गिर गया। कोडरमा में करीब 11 जगहों पर बिजली तार गिरने की सूचना है। इसमें चाराडीह, लक्खीबागी-लोचनपुर, दूधीमाटी के पास, कोडरमा बिजली ऑफिर गेट के पास, ननगरखारा, जलवाबाद, इंदरवाटांड, डेबुआडीह, लोकाई तालाब के पास, लोचनपुर आदि शामिल हैं। वहीं झुमरी तिलैया पावर सब स्टेशन में केटीपीएस से आने वाली 33 हजार वोल्ट के तार में तकनीकी खराब के कारण पूरे शहर में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। इस संबंध में झुमरी तिलैया बिजली विभाग के एस...