जहानाबाद, अप्रैल 10 -- मेहंदिया, एक संवाददाता । कलेर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी एवं पानी आने से प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास तेज हवा के साथ वर्षा आयी जिससे कई पेड़ गिर गए कई जगहों के बिजली के खम्भे उखड़ गए। तेज आंधी पानी से मधुश्रवा के समीप मेहंदिया, निरंजनपुर पथ में एक पेड़ गिर गया। जिसके कारण कई घंटे तक मेहंदिया- निरंजनपुर पथ बाधित रहा। इसी तरह से एक पेड़ वलीदाद सकरी पथ में गिर गया जिससे इस रूट में चलने वाली सभी गाड़ियां बाधित रही। इसके अलावे वलिदाद, परासी, बेलसार आदि जगहों में भी पेड़ गिर गए जिससे यातायात बाधित रहा ऐसी स्थिति के बाद कई लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमल कर आते जाते दिखे। काफी देर बाद इन पेड़ों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हटाया गया। वहीं त...