गिरडीह, मई 5 -- देवरी। देवरी के विभिन्न गावों में रविवार की देर शाम में अचानक आंधी पानी से गांवों में कई पेड़ पौधे की डाली टूटकर बिखर गयी। साथ ही कई मकान व दुकानों का छप्पर उड़ गया। बिजली का तार व पोल भी टूटकर गिर गया। जिसमें देर रात तक कई गांवों में बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो गई। प्रखंड के डहुआटांड, कैरीडीह, बिराजपुर, देवरी, घोसे, घसकरीडीह, परवतुडीह, जमडीहा आदि गांवों में तेज आंधी व बारिश होने से पेड़ पौधे व बिजली का तार व पोल गिर जाने से नुकसान हुआ है। इधर पिछले दिनों से लगातार हो रहे बेमौसम बरसात से गरमा (जेठुआ) फसल की खेती करने वाले कृषको को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश से फसलों के नुकसान को लेकर कृषको ने मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। राजकुमार वर्मा, अनुप वर्मा, फत्तू महतो, डीलचंद वर्मा, राजू सिंह, भुवनेश्वर महतो, प्रभु महतो...