गोरखपुर, जून 2 -- कैम्पियरगंज। आनन्दनगर ट्रांसमिशन पावर हाउस से कैम्पियरगंज आ रही हाईटेंशन लाइन पर तेज आंधी पानी में जंगल में कई पेड़ एवं बिजली के खम्भे जमींदोज हो जाने से रविवार दोपहर से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी पूरे जी जान से आपूर्ति बहाली को लेकर तीन बजे दिन से ही जूझ रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तेजी के बाद भी करीब नौ बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है। विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य रखते हुए विभाग का सहयोग करने अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...