हाजीपुर, अप्रैल 28 -- लालगंज। संवाद सूत्र रविवार की शाम आई तेज आंधी पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहावना हो गया। वही आम,लीची,केला की फसल को काफी क्षति पहुंची हैं। तेज आंधी पानी से आम,लीची झर गया। आम लीची की डाले भी टूट गई। तेज आंधी से केला का पेड़ टूट गया,वहीं कुछ उखड़ गया। किसानों ने बताया कि बीते एक पखवाड़ा में तीन बार हुए वर्षा से किसानों को गेहूं तैयार करने में काफी परेशानी हुई हैं। गेहूं तो तैयार कर लिया गया, पर गेहूं का भूसा भींग गया। तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...