पटना, मई 2 -- बिजली कंपनी ने तेज आंधी और बारिश के दौरान भी बिजली आपूर्ति बहाल रखने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। सीएमडी पंकज कुमार पाल ने दो टूक कहा है कि आंधी-पानी में भी बिजली आपूर्ति बहाल रखें। खासकर बिजली आपूर्ति में लोड शेडिंग, पावर शॉर्टेज या तकनीकी खराबी से किसी भी प्रकार की बाधा बिल्कुल अस्वीकार्य है। मुख्य सचिव के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा हो रही है और ऊर्जा विभाग को इस संबंध में कड़े निर्देश मिले हैं। शुक्रवार को समीक्षा बैठक में सीएमडी ने कहा कि अगर 11 केवी फीडर में एक घंटे से अधिक ब्रेकडाउन होता है तो इसकी जानकारी तत्काल निदेशक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) एवं मुख्य अभियंता (मुख्यालय) को दी जाए। फीडर आउटेज रोकने के लिए नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और किसी भी डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को बिना निगरानी न छोड़ा जाए। इसक...