सीवान, मई 7 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सोमवार की देर शाम तेज आंधी और पानी के कारण प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। नतीजन पचरुब बिजली विभाग की नींद खुली, और मंगलवार की सुबह आनन-फानन में बिजली कंपनी के कर्मी और मानव बल के संयुक्त प्रयास से दोपहर तक जर्जर तार और पोल की मरमती होती रही। तब जाकर दोपहर बाद अधिकांश गांवों में एकबार फिर बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। जबकि कई गांवों में देर शाम तक जर्जर तारों की मरमती होती रही। इधर बिजली गुल होने के कारण गांवों में रातभर अंधेरा छाया रहा। जबकि लोगों के घरों का इनवर्टर, मोबाइल सहित सभी बिजली से चलने वाली अन्य उपकरण बंद हो गई। वहीं बच्चों के पठन पाठन पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। इधर लोगों का कहना था कि मामूली आंधी और पानी में इस प्रकार बिजली गुल होना बिजली कंपनी के कर्मियों की लापरवाही को...