बक्सर, अप्रैल 10 -- कृष्णाब्रह्म क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश आंधी में पेड़ व बिजली के खंभे गिरने के साथ घरों को भी पहुंचे नुकसान कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। गुरूवार की दोपहर मौसम के रूख में अचानक बदालव आया और देखते ही देखते तेज आंधी व गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। बिगड़ैल मौसम ने न केवल किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचायी, बल्कि जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित भी कर दिया। जगह-जगह खेत-बधारों व सड़कों पर पेड़-पौधे व बिजली के खंभे गिरे हुए थे। मौसम की सबसे अधिक मार झोपड़पट्टी में जिंदगी बसर करने वाले गरीब-मजलूमों को झेलनी पड़ी। प्रकृति ने उनके साथ इस कदर मजाक किया कि वे देर शाम तक अपने उजड़े चमन को संवारते रहे। कृष्णाब्रह्म तथा आस-पास के क्षेत्र में गुरूवार की सुबह आसमान अन्य दिनों की अपेक्षा पूरी तर...