मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- शुक्रवार की रात आई तेज आंधी से रेल संचालन पूरी तरह से गड़बड़ा गया। रेललाइनों के किनारे कई जगहों पर पेड़ों के गिरने और टहनियों से तेज रफ्तार गाड़ियों के पहिए थम गए। मंडल में सबसे ज्यादा असर मुरादाबाद-सहारनपुर रेल रूट पर पड़ा। बेगमपुरा, पंजाब मेल समेमत इस रुट की दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई है। अगवानपुर से लेकर स्योहारा तक आंधी ने कहर बरपाया। अगवानपुर में स्लाइडिंग बूम पर पेड़ गिरने से सिग्नल प्रणाली पर असर पड़ा। रेल संचालन में आई बाधा को करीब एक घंटा 40 मिनट के बाद हटाया जा सका। देर रात चली आंधी की तेज रफ्तार ने तमाम जगहों पर सुपरफास्ट ट्रेनों को भी रोक दिया। रात दस बजे के बाद ही रेलवे ट्रैक पर पेड़ों के गिरने से जहां तहां चल रही ट्रेनें थमने लगी। मुरादाबाद-सहारनपुर रेल सेक्शन में अप व डाउन लाइन पर रेल संचालन थमा र...