गुमला, मई 13 -- बसिया, प्रतिनिधि । जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अचानक आए तेज आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया। कलिगा से लेकर कोनबीर तक करीब छह पेड़ सड़क पर गिर गए। जिससे आवागमन बाधित हो गया। तेतरा में विशाल आम का पेड़ गिरने से कोनबीर-पालकोट मुख्य सड़क करीब एक घंटे तक जाम रही।इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम के बीच कुछ वाहन सवारों ने ग्रामीणों के आम के पेड़ से फल तोड़ लिए। वहीं खूंटी-कोलेबिरा सड़क के लौंगा और कोनबीर इलाके में भी पेड़ गिरने से जाम की स्थिति बनी रही। बसिया से गुमला जा रहीं एसडीओ जयवंती देवगम और एलआरडीसी शेखर कुमार भी तेतरा में फंसे रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने तत्काल सीओ को सड़क से पेड़ हटाने का निर्देश दिया। हालांकि, अधिकतर स्थानों पर यात्रियों और स्थ...