खगडि़या, जून 4 -- खगड़िया। जिले में सोमवार की देर शाम तेज आंधी व बारिश से घंटों बिजली की आपूर्ति ठप रही। जिससे उपभोक्ता खासा परेशान रहे। वही तेज आंधी से बेलदौर प्रखंड में पेड़ गिरने व घर का चदरा उड़ने की भी सूचना है। पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति का हाल खराब हुआ है। मंगलवार को भी बिजली कटने की खूब समस्या बनी रही। शहरी इलाके में भी सुबह में देर तक बिजली कटी रही। वहीं दोपहर में भी कई बार बिजली कटी। वहीं गत सोमवार को भी दिनभर बिजली आपूर्ति का हाल बेहाल बना रहा। जाहिर है कि एक तो सोमवार की शाम को फिर से तेज हवा व बारिश के कारण बिजली बाधित हो गई थी। पर, शाम से पहले भी बिजली आपूर्ति खासे खराब बना रहा। जाहिर है कि रविवार की शाम में अचानक से तेज आंधी व बारिश हुई थी। जिससे कई जगहों पर बिजली पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे रविवार की शाम से ह...