गंगापार, मई 12 -- तेज आंधी के चलते भारतगंज कस्बे के कुछ मोहल्लों सहित कई गांवों की बिजली पिछले 24 घंटे से बाधित है, जिससे उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गनीमत रहा कि क्षेत्र में कहीं भी जनहानि नहीं हुआ। शनिवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी के चलते भारतगंज कस्बे के मोहम्मद अली रोड मोहल्ले में पूर्व चेयरमैन यासमीन खान के दरवाजे पर स्थित एक प्राचीन व विशाल नीम का पेड़ गिर गया था। पेड़ गिरने से बिजली के तीन पोल व तार भी टूट गये थे। तार व पोल 24 घंटे बाद रविवार सायं तक भी ठीक नहीं हो पाये, जिससे संबंधित मोहल्ले की बिजली अभी भी बाधित है। इसी तरह भारतगंज क्षेत्र के गुड़गवां गांव के समीप आंधी के चलते शनिवार को जगह जगह विद्युत पोल टूट कर टेढ़े हो गये हैं, जिससे कई गांवों की बिजली बाधित है। इसके अलावा हाटा विद्युत उपकेंद्र ...