सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शनिवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में काले बादल छा गए और धूल भरी आंधी चलने लगी। इसके बाद वज्रपात के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया। लोगों ने गर्मी से राहत महसुस की। वहीं बारिश के साथ ही बिजली आपूर्ति बंद कर देने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के कारण डेली मार्केट सहित कई ज्रगहो पर पानी जमा होने के कारण भी परेशानी हुई। इधर तेज हवा चलने से कई दुकानो में लगे प्रचार बोर्ड भी टुट कर नीचे गिर गए। इधर बेमौसम बारिश से लीची और टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचने की जानकारी किसानो ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...