खगडि़या, अप्रैल 29 -- तेज आंधी के साथ बारिश, जगह-जगह जलजमाव, परेशानी तेज आंधी के साथ बारिश, जगह-जगह जलजमाव, परेशानी ोज चार की लीड: तेज आंधी के साथ बारिश, जगह-जगह जलजमाव, परेशानी बारिश से तपिश भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत गत 12 अप्रैल की देर रात आई तेज आंधी व बारिश ने भी तोड़ी थी किसानों की कमर किसानों की तैयार फसल हुई थी बर्बाद खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में रविवार की देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गइ्र। हालांकि फसलों को भी आंशिक क्षति हुई है। कई इलाके में बिजली घंटों गुल हो गई। बताया जा रहा है कि जिले के कु छ क्षेत्र में अभी भी गेहूं की फसल लगी हुई है। ऐसे में गेहूं की फसल भींग जाने के कारण किसानों की एक बार फिर से परेशानी बढ़ी है। गत 12 अप्रैल को भी बारिश व अंाधी ने किसानों की कमर तोड़ दी थी। इध...