समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- सिंघिया। शनिवार की संध्या आए तेज आंधी तथा बूंदाबूंदी के कारण जगह जगह कई पेड़ गिर गया। वही कई छपरो के ऊपर से एस्बेस्टस उड़ गया। जिससे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। वही सिंघिया पावर स्वस्टेशन में बहेड़ी तथा भीरहा पावर ग्रिड से आने वाला 33 हजार वोल्ट बिजली तार पर कई जगह पेड़ के टहनी के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया। जिसके कारण नगर तथा पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया। जिसे विद्युत कर्मी के कठिन परिश्रम के बाद लगभग दस घंटे बाद चालू किया जा सका। इस संबंध में कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह ने बताया कि 33 केवी लाइन ठीक करने के बाद सभी फीडर को वारी वारी से चालू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...