सुपौल, मई 21 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। मंगलवार की सुबह अचानक आई आंधी और बारिश ने इलाके में भारी पैमाने पर तबाही मचाई है। खासकर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया है। जिससे किसान काफी मायूस है और सरकार से क्षति का आकलन कर मुवावजे की मांग की है। वैसे तो जिले भर में अन्य प्रखंडों से भी फसल तबाही की सूचना आ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा तबाही पिपरा प्रखंड में देखने को मिल रही है। जहां खेत में लगी मूंग और सब्जियों की खेती बारिश और आंधी के कारण तबाह हो चुकी है। स्थिति यह है कि किसानों के खेत में लगी मूंग वो पाट के पौधे भी पानी में डूब चुका है। सबसे विकट स्थिति मूंग की फसल की है। जिसके पौधे को पूरी तरह से बारिश ने तबाह कर दिया है। आलम यह है कि अब खेत से फसल का दाना किसानों के दरवाजे तक जाना बड़ा मुश्किल जान पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...