लोहरदगा, मई 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।मंगलवार को लोहरदगा में दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक हुए तेज बारिश, आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ है। शहर में नालियां जाम,दर्जनों पेड़ और उसकी डालियां गिरने से आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा। कई क्षेत्रों में वाहनों के रूट डाइवर्ट किया गया भारी-भारी से शहर में परेशानी बढ़ गई नालियों के जाम रहने से सड़कों पर वॉटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न हो गई। कुटमू फेकूवा टोली में विशाल पेड़ गिरने से लोहरदगा किस्को रोड जाम हो गया है। नदिया में पेड़ गिरने से लोहरदगा हरमू लोहरदगा- समाहरणालय से जुरिया सड़क जाम हो गया। कचहरी रोड में कई पेड़ों के गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ। तसर केंद्र के मुख्य द्वार समाचार लिखे जाने तक पेड़ गिरने से जाम है। लोहरदगा टेलीफोन एक्सचेंज के पास पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूट गई। शांति आश्रम के ...