कोडरमा, सितम्बर 27 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खैरा, कटैया, गझहड़ और ग्राम ढाब गया से देवघर मुख्य मार्ग तक जोरदार आंधी और बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए। सड़कों पर पेड़ गिरने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन बाधित रहा। आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ों को हटाकर मार्ग को सुचारू किया। इस तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर जल जमाव भी हो गया है। बाजारों में कीचड़ और बहती पानी के कारण लोगों को खरीदारी और आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। महावर पहाड़ से बह रही बाढ़ के कारण खेतों और फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसान चिंतित हैं। आगामी त्योहारों में ऐसे मौसम से व्यवधान की आशंका जताई जा रही है। जिले के कई प्रखंडों में दो से तीन घंटे तक बाधित रही बिजली शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे आयी तेज आंधी और पानी के क...