शाहजहांपुर, मई 5 -- खुटार,संवाददाता। तेज आंधी बारिश व ओलावृष्टि से जगह-जगह भारी नुकसान हुआ। जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई व सड़कों पर पेड़ व पोल गिरने से आवागवन अवरुद्ध हो गया। जहां आंधी पानी के चलते ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी मक्के की फसल में भी भारी नुकसान हुआ। तेज आंधी के कारण आम के बागों में भारी नुकसान हुआ है जहां पर आम के पेड़ तो गिरे ही गिरे व उसमें लगे फल टूट कर जमीन पर बिछ गए। जिससे बागान करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। क्षेत्र के खुटार पुवायां मार्ग से रौतापुर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर तेज आंधी से पेड़ विद्युत लाइन पर गिर जाने से ट्रांसफार्मर सहित तीन पोल बीच रोड पर जा गिरे जिससे गांव को जाने वाला मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। उधर खुटार पुवायां रोड रामपुर कला से खीरी सीमा को जाने वाले मार्ग...