जहानाबाद, अप्रैल 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। तेज आंधी और बारिश के कारण आम के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सब्जी के फसल एवं खलिहान में रखे अभी फसल में खासकर दलहन का नुकसान पहुंचने का उम्मीद है। स्थानीय शहर के एक दर्जन से अधिक करकट के छप्पर उजड़ गए। तेज हवा के कारण घर से 100 फीट की दूरी पर करकट उड़ कर गिरे। वहीं प्रीतम कुमार के गौशाला के करकट हवा में उड़कर काफी दूर चला गया। आंधी में आम के टिकोरे का काफी नुकसान पहुंचा है। किसान रजनीश कुमार का कहना है कि केवल कटनी कर छोड़े गए गेहूं वर्षा के कारण गीला हो गया है। जिसे सुखाने में समय लग जाएगा। वहीं खलिहान में रखे बोझा वर्षा के कारण सड़ने की उम्मीद ज्यादा हो गयी है। इधर सब्जी की खेती करने वाले किसान नरेश सिंह का कहना है कि वर्षा के कारण सब्जी के फसल का फूल गंदा हो गया जिसके कारण फलन कम होगा...