प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज आंधी और विद्युत विभाग की लापरवाही ने सोमवार को शहरवासियों की परेशानी और बढ़ा दी। तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ की डाल और बिजली के तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। लाउदर रोड, स्टैनली रोड, अटाला, प्रीतम नगर और कन्हईपुर सहित कई स्थानों पर आधे घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे नलकूप भी ठप हो गए और लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। उधर, भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग ने ट्रिपिंग का सिलसिला भी जारी रखा है। तिरंगा चौराहा करेली, पहलवान तिराहा, बेनीगंज, राजापुर, कटरा, सुलेमसराय और कीडगंज जैसे मोहल्लों में रोजाना कई-कई घंटे तक बिजली गायब रहती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र गर्मी में पसीना बहाते हुए पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बीते रविवार को कीडगंज उपकेंद्र के अंतर्ग...