पीलीभीत, अप्रैल 10 -- दिन में तेज धूप के बीच गरमी के बाद शाम को अंधड़ चला। धूल भरी हवाओं के साथ आई आंधी ने जन जीवन पर असर डाला। कुछ ही देर में बूंदाबांदी के बाद बारिश शुरूहो गई। हालांकि इससे लोगों को राहत मिली। पर शाम को एक बार फिर से बिजली गुल होने से शहर में अंधेरा छा गया। लोगों को दिक्कतें हुई। जिन किसानों का खेत में खड़ी गेहूं की फसल थी उनके माथे पर चिंता की लकीरे दौड़ तन गई। ग्रामीण क्षेत्र में ओला गिरने का भी शोर मचा। देर शाम को आई तेज धूल भरी आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया। हाईवे पर एकाएक रुके वाहनों के सामने दृश्यता का संकट आ गया। दिन में तेज गरमी के बाद हवाओं से कुछ राहत अवश्य मिली पर पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। बाद में रात करीब सवा आठ बजे बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई। शहरियों को तो बारिश से राहत मिली। पर जिन किसानों की ...