धनबाद, दिसम्बर 20 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर चार नंबर में बुधवार की देर रात दो भाइयों के बीच हुई मारपीट के दौरान चाकूबाजी में तेजो भुइयां की मौत के मामले में शुक्रवार को रांची से आई फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। फोरेंसिक टीम ने हत्या से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर अपने साथ ले गई है, जिनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। इधर कतरास पुलिस ने मामले में आरोपी हत्यारे के छोटे भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...