आगरा, जुलाई 14 -- श्री तेजोमहालय @ तेजोलिंग महादेव आदि बनाम सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। दौरान सुनवाई वादी अधिवक्ता ने कहा कि केस में कई प्रार्थना पत्र अभी निस्तारण को लंबित हैं। जिसमें केस में विपक्षी बनने की अर्जी के अलावा भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को विपक्षी बनाने को दो महीने के नोटिस समय सीमा छूट प्रदान करने का प्रार्थना पत्र भी लंबित है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह अगस्त नियत की है। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि केस में विपक्षी संख्या चार महानिदेशक पर्यटन निदेशालय उप्र सरकार का लिखित जवाब केस में दाखिल हो चुका है। लेकिन विपक्षी संख्या एक सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, विपक्षी संख्या द्वितीय महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं विपक्षी संख्या तीन अधीक्षक...