जहानाबाद, जून 11 -- जनप्रतिनिधियों की अनुशंसित योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस पहल की गई है। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संबंधित अंचल अधिकारी, अभियंता एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अनापत्ति प्रमाण पत्र समय पर उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। विभिन्न अंचलों में लंबित प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि विकास की प्रक्रिया निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके। भूमि संब...